Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

आगे ही आगे बढ़ते रहो



आगे ही आगे बढ़ते रहो

अगर शुभ संकल्प लो तुम, 
लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
एकाग्र मन से लग पड़ो,
जो स्वप्न देखे अपने लिए
अपनी चाल तुम चलते रहो,
आगे ही आगे बढ़ते रहो
 मत करो परवाह तुम,
 ज़मानें में किसी बात की
लक्ष्य है पाना तुम्हें तो मत करो,
परवाह तुम मान और अपमान की
अपनी चाल तुम चलते रहो,
आगे ही आगे बढ़ते रहो
ज्यूं भौंकते हैं श्वान,
हाथी की चाल देख कर
तुम तो साधो निशाना अर्जुन की तरह,
मछ्ली की आंख पर
अपनी चाल तुम चलते रहो,
आगे ही आगे बढ़ते रहो
अड़चनें भी आयेंगी,
लक्ष्य से तुमको डिगाएंगी
चट्टान बन कर करना तुम सामना,
ये हवाएं कुछ न बिगाड़ पाएंगी
अपनी चाल तुम चलते रहो,
आगे ही आगे बढ़ते रहो
हर्ष से उल्लास से सब,
कार्य तुम करना सदा
लक्ष्य न ओझल होने पाए,
ये ध्यान तुम रखना सदा
अपनी चाल तुम चलते रहो,
आगे ही आगे बढ़ते रहो
जब लक्ष्य तुमको प्राप्त होगा,
छोटी लगेंगीं सारी अड़चनें
आनंद होगा तब हृदय में ,
मिट जायेंगी माथे की सिलवटें
अपनी चाल तुम चलते रहो ,
आगे ही आगे बढ़ते रहो

@अरुण पांडेय


*****************************










Post a Comment

0 Comments