Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Hindi Shayari


Hindi Shayari


*************** 

Hindi Shayari 

मुझे अहसास है जो तेरे मन में चल रहा है
क्या बताऊं जो ख़्याल मेरे दिल में पल रहा है
तेरे सिसकियां लेने से मै सिहर उठता हूं
तू ही वो फूल है जिसकी महक से मै जी उठता हूं
क्या हुआ जो धन दौलत की कमी है पास मेरे
तेरा साथ ही मेरी दौलत है जो है साथ मेरे

*****************************

तुमने तो कह दिया हट जाओ मेरे रास्ते से,
तुम्हे कोई फ़र्क नही पड़ता है इस रिश्ते से।
मै क्या बताऊं तुम मेरे लिए क्या हो,
मेरे लिए कम नही हो किसी फरिश्ते से।।

*****************************

कुछ फ़ुरसत के पल मिल जाते तो , उनसे मुलाकात कर लेते।
जीभर खुलकर उनसे बात कर लेते, क्या पता  जिंदगी कब रुक जाए किसको, क्या पता
कुछ पल तो साथ रह लेते।।

*****************************

 जो सोचते हैं वो होता नही, जो होता है वो सोचते नही।
यही तो जिंदगी है, कही है धूप तो है छांव कहीं।।

*****************************

मंजिल हो दूर सही, पर जाना तो पड़ता है।
रास्ता कट जाए सफर का, तमाम दुश्वारियों के बाद
तमाम तकलीफें दूर हो जाती हैं, मंज़िल के पास आने के बाद।।

*****************************



हुस्न की अदाएं भी अजीब होती हैं,
जो दिल को भा जाए वो दिल के करीब होती है।
ये अदाएं ही तो हैं जो दीवाना कर देती हैं
बेखबर को भी ख़बर कर देती हैं । ।

****************************

जिंदगी सिसकियां ले रही है, मानो रुक सी गई है।
कैसे कटेगा ये सफर, आंखों की नींद उड़ सी गई है।
खुशियां थोड़ी है, गम ही गम दिखता है।
मेरे मन में क्या है, मेरे चेहरे पे दिखता है।।
सिकवा अपनों से नहीं, खुद से निराश हूं।
डूब रहा हूं बस इक,तिनके की तलाश है।।
खुशियां अपनों को दे सकूं, यही सोच रहती है।
ज्यादा सोचने पर अपनी नाकामी ही दिखती है।।

*****************************

नज़र मिलाकर यूं देखती हो, दिल ये मेरा चुरा न लेना।
दिल लगा कर वो मेरी जाना,प्यार मेरा ये ठुकरा न देना।।

*****************************
           
हल्की हल्की बारिश की बूंदें जो तेरे माथे पे हैं
ये बारिश की बूंदें नहीं ये मोती के दाने हैं
ठंडी ठंडी हवाओं से तेरे  माथे पे जो बाल बिखरे हैं
बिखरे बालों के बीच से चमकती जो ये आंखें हैं
मानो घटा छाई हो बादलों पे उससे आती हल्की रोशनी है।।

*****************************

सुख आए दुःख न आए ये कैसे होगा
गर्मी आए सर्दी न आए ये कैसे होगा
सर्दी को पचाने के लिए गर्मी को सहना होगा
जीवन जीने के लिए हमें सम रहना होगा।।

****************************

शायद तुझे ही चाहे दिल ये मेरा है।
हमसफ़र मेरी बनो , यही ख़्वाब मेरा है।।


***************************

गलती से गलती न हो जाए,
ये कर नहीं सकता।
जो सीने में तेरे  मासूम सा  दिल है,
वो मेरा ही तो है।
जिसे मैं दुख दे नहीं सकता।।

************************

क्यूं सोचता तू कल की, कल कभी आता नहीं।
गर जी लेता आज अभी में, यूं पछताता नहीं।।

*****************************

जिंदगी में मुझे उसकी कमी लग रही है।
याद आते ही आंखें भी नम हो रही है।
तुम्हें मुझसे शिकवे शिकायत भी होगी
तुम बिन सूनी मेरी दुनिया लग रही है

*****************************

जख्मों को कुरेदना कोई इनसे सीखें
भावनाओं से खेलना कोई इनसे सीखें
अच्छों अच्छों को बर्बाद किया है जिसने
 दिल लूट कर तुम्हीं से तुम्हारा
तमाशा देखना इन हसीनाओं से सीखें

*****************************

किसी ने पूछा कि तुमने कभी इश्क़ तो किया नहीं तुम्हें क्या पता इश्क़ क्या होता है।
मैनें कहा शराबी को देखकर पता चल जाता है कि
शराब का नशा क्या होता है।।

*****************************

जीवन में सफल या असफल होना
ये तो किस्मत की बात है।
मगर कोशिश करते रहना ये तो हिम्मत
की बात है।।

*****************************
               
हशरते बहुत है पर वास्तविकता कुछ और है
सुख की चाह में मुझसे दूर होता कुछ और है
सारा संसार पाकर भी मन तृप्त हुआ है क्या
मन रूपी अश्व की पकड़ लगाम तू
देख ले तेरी जीत चहुं ओर है।।

*****************************     

तुम्हारे जैसा न इस जहां में
मेरे जैसा न कोई दिलबर
रखूंगा तुमको पलकों पे अपनी
दिल ये मेरा तुम्हारा घर है
कहती है दुनिया अब मुझको पागल
लेकिन मुझको फ़िक्र नहीं है
सीने में तेरे धड़के मेरा दिल
दिल ये मेरा क्यों मचल रहा है
जिधर मै देखूं तुम ही तुम हो
ख़्वाब ये मेरा सच हो रहा है

*****************************

गुले गुलज़ार हुआ चमन आपके आने से
फूल भी खिलते हैं आपके मुस्कुराने से
आप का होना ही काफी है मेरे लिए
ज्यूं रात की शोभा  बढ़ जाए चांद के आने से

*****************************

हौसला बुलंद हों पतंग जैसी
चाह बनी रहे ऊंची उड़ान की।
छा जाओ आसमां में बादल बनके
प्यास बुझ जाए सारे जहां की।।
कोशिश करने से किस्मत भी साथी है।
गिर कर संभलना ही तो जीवन है
ठोकरों के बाद ही कामयाबी रंग लाती है।।

*****************************

तू ही मेरे दिल में है तुझे ही सोचता हूं
ख्यालों में तू ही है तुझे ही देखता हूं
दे दे तू साथ मेरा बात बन जायेगी
मोहब्बत ये तेरी सौगात बन जायेगी

*****************************

मिला जो साथ तेरा, ये मेरी खुशनसीबी है।

यूं ही साथ बना रहे, ये दुआ ख़ुदा से मेरी है।।


Beautiful hindi love shayari


@अरुण पांडेय

*****************************





















































Post a Comment

0 Comments