Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

short poem : तिरंगा लहर लहर लहराए




तिरंगा लहर लहर लहराए,
 तिरंगा लहर लहर लहराए
भारत मां की शान है देखो,
हम सबका अभिमान है देखो।
शान न इसकी जाने पाए ,
जाए चाहे प्राण
तिरंगा लहर लहर लहराए,
फिर से विश्व गुरु, होगा ये भारत
आओ मिल संकल्प उठाए
अगर मिल जाए भारतवासी
पूरण होंगे ख़्वाब
तिरंगा लहर लहर लहराए

@अरुण पांडेय

Post a Comment

0 Comments