" मातृ भूमि"
अति पावन देश की भूमि भारत देश महान है
ऋषि मुनि भी जन्मे इसमें जन्मे श्री भगवान है
प्राचीन गाथा है इसकी संस्कृति जिसकी शान है
लड़े देश की रक्षा खातिर ऐसे वीर जवान हैं
मातृ भूमि की माटी चन्दन कहते हिंदुस्तान हैं
मर जाएंगे मिट जाएंगे जब तक तन में प्राण हैं
नदियां इसकी पावन ऐसी करती कल्याण हैं
पत्थर भी यहां पूजे जाते बसते प्रभु श्री राम हैं
"वसुधैव कटुंबकम्" मंत्र है जिसकी पहचान है
विश्व शांति की बातें करता ऐसा इसका ज्ञान है
मातृ भूमि से प्यार करें सब भूमि ऐसी पावन है
ऐसा प्यारा देश हमारा बच्चा बच्चा नायक है
अति पावन देश की भूमि भारत देश महान है
ऋषि मुनि भी जन्मे इसमें जन्में श्री भगवान है
""भारत माता की जय""
@अरुण पांडेय
@अरुण पांडेय
0 Comments