"भोर का अरुणोदय"
भोर का अरुणोदय मानों
मुस्कुराता हो बालक पन
तरो ताज़ा हो जाता जीवन
नए जोश से भर जाता मन
भोर का अरुणोदय मानों
मुस्कुराता हो बालक पन
चिड़िया चहके बगिया महके
हैं आनंदित कलियां खिलके
भोर का अरुणोदय मानों
मुस्कुराता हो बालक पन
निकल पड़े सब अपने पथ पर
लौट आएंगे कार्य पूर्ण कर
भोर का अरुणोदय मानों
मुस्कुराता हो बालक पन
@अरुण पांडेय
@अरुण पांडेय
0 Comments